दिल्ली:
विवादित फिल्म द केरल स्टोरी इस वक्त सुर्खियों में है। फिल्म पर राजनीति शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहाँ प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। तो वहीँ पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने The Kerala Story पर बैन लगा दिया है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को मनगढ़ंत बताया, साथ ही कहा कि यह एक विकृत कहानी है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत कहकि, यह उनके (भाजपा) प्रचार का एक जरिया होता है। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। ‘द केरल स्टोरी’ के सपोर्ट में आईं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि, जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशन अथोरिटी बनने की जरूरत नहीं है।