अफ़वाह साबित हुई काबुल से यूक्रेनी विमान के हाईजैक की घटना
टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनके देश के विमान के हाईजैक की ख़बर का कड़ाई से खंडन किया है। रूसी समाचार एजेन्सी रियानोवस्ती के अनुसार यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलनेको ने इस ख़बर का कड़ाई से खण्डन किया है कि यूक्रेन के एक विमान का अफ़ग़ानिस्तान से हाईजैक करके उसे ईरान ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से वापस लाने के लिए जो विमान काबुल हवाई अड्डे गए थे वे पूरी सुरक्षा के साथ वापस कीव आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि काबुल से यूक्रेन के किसी भी विमान का हाईजैक नहीं हुआ है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश के एक विमान की काबुल हवाई अड्डे से हाईजैक की ख़बर वास्तविकता से मेल नहीं खाती।
ओलेग निकोलनेको के अनुसार अबतक अफ़ग़ानिस्ताान से यूक्रेन के 256 नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। उनका यह भी कहना था कि वे अफ़ग़ानी जो यूक्रेन के साथ सहयोग कर रहे थे उनको अफ़ग़ानिस्तान से निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।
याद रहे कि यूक्रेन के विदेश उपमंत्री येवगेनी येनिन की ओर से यह दावा किया गया था कि उनके देश का एक विमान जो अफ़ग़ानिस्तान से यूक्रेनी नागरिकों को निकालने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर गया था उसको हाईजैक कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि तालेबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के हज़ारों लोग इस देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं।