बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने एक ट्वीट के कारण चर्चा में आ गई हैं। दीया मिर्जा ने पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक बड़ी बात कही है। एक रिसर्च में पता चला है कि पर्यावरण में मौजूद जहरीले रसायन शुक्राणुओं की संख्या टेस्टिकल्स को प्रभावित कर रहे हैं जिससे पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

वहीं, इस बात को लेकर दीया ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब लोग पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक होंगे’। दीया मिर्जा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दीया अपनी लाइफ में भी पर्यावरण को काफी अधिक महत्व देती हैं।

हाल ही में स्काई न्यूज के एक लेख में कहा गया कि प्रदूषण के कारण मानव लिंग सिकुड़ रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीया ने वही ट्वीट किया और लिखा, “अब शायद दुनिया #ClimateCrises और #AirPollution को थोड़ी गंभीरता से लेगी?” इस साल की शुरुआत में दीया ने कहा कि COVID-19 महामारी एक जागृत कॉल है और एक संकट संकेत है जिसे हमें मनुष्यों और पर्यावरण के बीच असंतुलन को स्वीकार करने के लिए ध्यान देना चाहिए।