ग़ज्ज़ा पर इस्राईल की भीषण बमबारी जारी, अब तक 13 बच्चों समेत 36 लोग शहीद
बुधवार को तड़के ग़ज्ज़ा पट्टी पर इस्राईल की भीषण बमबारी में तीन फ़िलिस्तीनी बच्चे और हमास के दो कमांडर शहीद हो गए।
इस्राईली लड़ाकू विमानों ने बुधवार की सुबह ग़ज्ज़ा पर 30 हमले किए, जिसमें हमास के सैन्य ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख हसन अल-क़हवजी और उनके सहायक लाएल ईसा शहीद हो गए।
गज़्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीन की आंतरिक सुरक्षा के मंत्रालय के प्रवक्ता अयाद अल-बज़्म का कहना है कि इस्राईल के हवाई हमलों में पुलिस प्रशासन के मुख्यालय की इमारत, ग़ज्ज़ा की आंतरिक सुरक्षा संस्था की इमारत और इस्लामी विश्वविद्यालय समेत कई अन्य सरकारी इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज्ज़ा में एक आवासीय इमारत पर इस्राईली लड़ाकू विमानों के मिसाइल हमले में तीन फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो गए हैं।
इस प्रकार से इस्राईली हमलों में अब तक 13 बच्चों समेत कम से कम 36 लोग शहीद हो चुके हैं, जबकि 200 से ज़्यादा घायल हैं।
दुनिया भर के कई देशों में इस्राईली सेना के हाथों फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग तुरंत रूप से इस्राईल के बर्बरतापूर्ण हमलों और युद्ध अपराधों को बंद करने की मांग कर रहे हैं।