कस्बा फतेहपुर का ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा पूरी शानो शौकत एवं शांति से निकाला गया
फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे 12 रबीउल अव्वल के मौके पर निकलने वाला जुलूस मदहे सहाबा पूरी शानो शौकत एवं शांति से निकाला गया। जुलूस मे सभी धर्मों के लोग सम्मिलित हुए। अंजुमन मुस्लिम आना फंड द्वारा निकाले जाने इस जुलूस को अंजुमन कार्यालय पर शहर इमाम मौलाना हबीब कासमी ने परचम कुसई कर रवाना किया।
इस मौके पर मौलाना हबीब ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूस मे मोहम्मद साहब की शान में नात ए पाक और दुरूद भेजने के साथ नमाजों का भी एहतिमाम करें क्योंकि नमाज हुजूर ए पाक की आंखों की ठंडक है। जुलूस मे ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे।जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होते हुए सतबुर्जी मस्जिद के सहन मे समाप्त हुआ। जुलूस का स्वागत करने के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्टाल लगाकर जुलूस में सम्मिलित अंजुमनों का स्वागत किया और मिठाई और शील्ड भेंट की।
मुख्यरूप से जामा मस्जिद के पास मो शाहिद सिद्दीकी,फय्यजपुरा मे उबैद मेडिकल स्टोर मस्तान रोड चौराहे पर हाजी शकील चूड़ी वाले मस्तान रोड पर जुनैद सिद्दीकी और नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के आवास पर चेयरमैन,उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार,अधिशाषी अभियंता विनय शंकर अवस्थी एवं सभासदों ने मिस्ठान के साथ अवार्ड अंजुमनों को भेंट किए।इसी तरह बेलहरा चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने अंजुमनों का स्वागत कर शील्ड भेंट की।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा व्यापक रूप से सफाई व्यवस्था की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, इंस्पेक्टर फतेहपुर, चौकी इंचार्ज,अंजुमन मुस्लिम आना फंड अध्यक्ष एडवोकेट मो असलम,सेक्रेट्री अहमद सईद,कोषाध्यक्ष डा जमालुद्दीन,समाजसेवी डा समर सिंह,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन,महामंत्री मो वहीद,शाकिर बहलिमी,हाजी एजाज,कबीर खान, बिशन सिंह,प्रियंक शर्मा,संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।