Global Hunger Index को भारत सरकार ने बताया अवैज्ञानिक
टीम इंस्टेंटखबर
वैश्विक भुखमरी सूचकांक भारत की पोजीशन और खराब हुई है, पिछले बरस इस इंडेक्स में भारत 94वें स्थान पर था जो इस बरस फिसलकर 101 हो गया , यहाँ कि पडोसी पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की पोजीशन भारत से बेहतर है. विश्व भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत के ‘फिसलने’ पर अब केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया आई है जिसमें दावा किया गया कि भुखमरी के आंकलन के लिए जो पद्धति अपनाई गई, वह अवैज्ञानिक है.
भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट पर गुरुवार को बताया गया कि चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है.
सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है. वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था. अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है.