MSP पर भी सरकार ने दिए झुकने के संकेत, कमिटी के लिए SKM से मांगे पांच नाम
टीम इंस्टेंटखबर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एमएसपी समेत कई मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नाम मांगे हैं. सरकार किसान संगठनों के साथ एमएसपी को लेकर चर्चा करेगी. सूत्रों का कहना है कि किसान संगठन जल्द अपना आंदोलन खत्म कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि किसान संगठन सबकी सहमति से 4 दिसंबर को आंदोलन खत्म करने की तारीख दे सकते हैं.
किसान नेता दर्शन पाल ने सरकार के नाम मांगने के बाद बताया कि केंद्र ने एमएसपी और अन्यू मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए पांच नाम मांगे हैं. उन्होने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 4 दिसंबर की बैठक में नामों को तय करेगा.
हरियाणा सरकार किसानों के साथ कल यानी बुधवार को बैठक करेगी. इस दौरान सरकार किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा करेगी. बता दें कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी किसानों पर दर्ज हुए केसों की लिस्ट मांगी है.