मणिपुर में हिंसा की आग केंद्रीय मंत्री तक पहुंची, भीड़ ने जलाया घर
इंफाल:
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में महीनों से चल रही हिंसा की आग अब केंद्रीय मंत्रियों तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर को भीड़ ने निशाना बनाकर आग लगा दी थी. देर रात रंजन सिंह के घर में लगी आग में पूरा घर जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।
भीड़ द्वारा अपने आवास में आग लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, “पिछली रात जो हुआ उसे देखकर बहुत दुख हुआ।” मुझे बताया गया कि रात 10 बजे के करीब 50 से ज्यादा बदमाशों ने मेरे घर पर हमला कर दिया। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गया है।
आरके रंजन सिंह ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। हिंसा से किसी का भला नहीं होता। जो लोग इस हिंसा में लिप्त हैं वे देश का बहुत नुकसान कर रहे हैं। वे मानवता के दुश्मन हैं।” आरके रंजन सिंह खुद मेइती समुदाय से आते हैं और फिलहाल केरल में हैं। मणिपुर में उनके घर में आगजनी के समय न तो उनका परिवार मौजूद था और न ही वे वहां मौजूद थे. मणिपुर की राजधानी इंफाल में 14 जून को हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।