दिल्ली में मास्क न लगाने पर जुर्माने का दौर लौटा!
टीम इंस्टेंटखबर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मास्क की वापसी हो गई है। बुधवार को हुई डीडीएम की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) एक्टिव हुआ और बुधवार सुबह एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि एक बार फिर से दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई मास्क लगाने के अनिवार्य नियम का उल्लंघन करता है तो तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
डीडीएमए की बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर भी सहमति बनी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए नई एएसओपी यानी नियमावली जारी की जाएगी। जिस तरह से दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं उसके मद्देनजर अब शहर में कोविड19 टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।