कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ से 97.5% तक बढ़ जाती मृत्य दर रोकने की प्रभावशीलता
टीम इंस्टेंटखबर
वैक्सीनेशन को लेकर सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के 58% लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 18% लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि मृत्य दर को रोकने में वैक्सीन की एक डोज की प्रभावशीलता 96.6% तक है जो दो डोज के बाद 97.5% तक बढ़ जाती है.
गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हम अभी दूसरी लहर के बीच है, अभी ये खत्म नहीं हुई है. देश के 38 जिलों में अभी भी 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, 30 जून को ऐसे 108 जिले थे. ऐसी जगहों पर जहां केस आ रहे है] उसमें गिरावट आई है.
देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है.