भोपालियों को समलैंगिक बताना “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर को पड़ा भारी, FIR दर्ज
टीम इंस्टेंटखबर
द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ समलैंगिक टिप्पणी’ को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत पश्चिमी उपनगर अंधेरी के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 27 वर्षीय एक जनसंपर्क प्रबंधक रोहित पांडे ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज की थी,
जिसमें मानहानि और अन्य आरोपों की धारा के तहत निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। शनिवार एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, “शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक ने मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में ” जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण रूप से भोपालियों को समलैंगिक कहकर” भोपाल का अपमान किया है।”
जिसके चलते विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए धारा 153ए और बी और 295ए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है और अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। बता दे कि एक ऑनलाइन चैनल को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि ‘भोपाली’ शब्द का मतलब “होमोसेक्सुअल” होता है।