लखनऊ:
हापुड के धौलाना में अवैध रूप से चल रही पटका फैक्ट्री में कल हुई दर्जनभर मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वर्कर्स फ्रंट ने इसकी न्यायिक जांच कराने, इस घटना के दोषियों को सजा देने और मृत मजदूरों को पचास लाख और घायलों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की है।

वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि यह कैसे सम्भव है कि पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री की प्रशासन को जानकारी न हो। ऐसे में इस घटना में प्रशासन की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस घटना में इस बात की जांच होनी चाहिए कि किन अधिकारियों के आदेश से वहां फैक्ट्री संचालित की जा रही थी और जो भी दोषी हो उसे दण्ड़ित किया जाना चाहिए। दरअसल ऐसे खतरनाक कार्यस्थलों पर दुधर्टना रोकने के लिए जो नियम बनाए गए थे उन्हें योगी राज में इज आफ डूइंग बिजनेस के नाम पर निष्प्रभावी बना दिया गया है। जिसने मजदूरों के जीवन को और असुरक्षित कर दिया है।