मेनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम, बैट और बॉल के साथ धमाकेदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, 137 रन पर गँवा दिए 6 विकेट
मैनचेस्टर: स्टुअर्ट ब्रॉड के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज को फॉलोऑन की राह पर धकेल दिया। पहली पारी में 369 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज के 6 विकेट 137 रन पर निकाल दिए। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद बारिश नहीं हुई।
वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 232 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
पहले बल्ले से जौहर दिखाकर 45 गेंद में 62 रन बनाने वाले ब्रॉड ने दस ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने से खफा ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी का कमाल दिखाकर दोनों पारियों में तीन तीन विकेट लिए थे। ब्रॉड ने पहले ही ओवर में क्रेग ब्रैथवेट का विकेट लिया। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (32) को आउट किया। शाई होप (17) को जेम्स एंडरसन ने पविलियन भेजा।
आखिरी सेशन में तीन विकेट गिरे जिनमें से रोस्टन चेस को ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार चार ओवरों में 1-1 विकेट गंवाया और एक समय स्कोर आठ विकेट पर 280 रन हो गया। ओली पोप पहले दिन के अपने स्कोर 91 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके और शतक से चूक गए। उन्हें शेनन गैब्रियल की गेंद पर स्लिप में जीवनदान मिला लेकिन इसी तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में उन्हें आउट किया।
इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन बैकफुट पर धकेल दिया। विंडीज टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को 6 विकेट पर 137 रन बनाए। फिलहाल विंडीज टीम इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 232 रन पीछे है। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
विंडीज टीम के बल्लेबाज नहीं चल सके और मेहमानों ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट दूसरे दिन ही गंवा दिए। ओपनर जॉन कैंपबेल ने सर्वाधिक 32 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 26 रन का योगदान दिया। शाई होप ने 17 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर क्रेग ब्रैथवेट ने 1, शामार ब्रुक्स ने 4, रोस्टन चेज ने 9 रन बनाए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज को दूसरे दिन बैकफुट पर धकेल दिया। पेसर जेम्स एंडरसन, अर्धशतक लगाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। ओली पोप (91) शतक से मात्र 9 रन से चूक गए और अपने पहले दिन के स्कोर पर ही पविलियन लौटे। उन्हें शेनन गैब्रियल ने बोल्ड किया। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 142 गेंदों पर 67 रन का योगदान दिया। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 45 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए जिससे मेजबान टीम 360 का स्कोर पार करने में कामयाब हो सकी। ओपनर रोरी बर्न्स ने भी 57 रन बनाए।
एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड टीम 300 के स्कोर से कम पर ही अपनी पहली पारी खत्म करेगी लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को 350 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ब्रॉड ने 33 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वह टीम के 356 के स्कोर पर 9वें विकेट के तौर पर पविलियन लौटे।
ओली पोप ने 150 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। वह अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से मात्र 9 रन से चूक गए। पोप धीरे-धीरे अपने स्कोर को बढ़ा रहे थे लेकिन गैब्रियल की गेंद को समझने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। उन्होंने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 140 रन जोड़े।
विंडीज टीम के पेसर केमार रोच ने पारी में 72 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने साथ ही अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। उनके अलावा शेनन गैब्रियल और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए जबकि कप्तान जेसन होल्डर को 1 विकेट मिला।
क्रिस वोक्स (1) ने बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और तेज गेंदबाज केमार रोच को उनका 200वां टेस्ट विकेट मिला। जोस बटलर 67 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच दे बैठे। होल्डर ने रोच की गेंद पर जोफ्रा आर्चर (3) का भी कैच लपका। रोच ने 72 रन देकर चार विकेट लिए।