भारत के साथ व्यापार के लिए मौजूदा हालात सही नहीं: इमरान खान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा हालात में भारत के साथ किसी भी तरह के व्यापार की संभावना से इनकार किया है. वहीं देश में चीनी और कपास की कमी को कहीं से भी पूरा करने की बात कही है.
डॉन अखबार के मुताबिक इमरान खान ने शुक्रवार को कैबिनेट के कुछ सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्णय किया है मौजूदा हालातों में पाकिस्तान भारत के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर सकता है. बैठक के बाद पीएम इमरान खान ने वाणिज्य मंत्रालय और उनकी आर्थिक सलाहकार टीम के सदस्यों को चीनी और कपाल की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जरूरत वाली जिंसों जैसे कि कपास और चीनी इत्यादि के किसी और देश से सस्ते आयात की व्यवस्था की जाए. बता दें कि पाकिस्तान में चीनी अभी 100 रुपये किलो के आस पास बिक रहा है.
पाकिस्तान बृहस्पतिवार को भारत से चीनी और कपास के आयात को लेकर पहले ही इनकार कर चुका है. इससे पहले पाकिस्तान की कैबिनेट की इकोनॉमिक कोर्डिनेशन कमेटी ने भारत से चीनी और कपास के आयात की सिफारिश की थी जिस पर अंतिम मुहर कैबिनेट को लगानी थी लेकिन पाकिस्तान के पीएम ने कमेटी की सिफारिश को मंजूर नहीं किया.