SIO यूपी सेंट्रल द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
लखनऊ:
सभ्य समाज के निर्माण में नैतिक मूल्य मौलिक भूमिका निभाते हैं। ये नैतिक मूल्य पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होते रहते हैं। इनके अस्तित्व से ही सामाजिक संरचना अपना अस्तित्व बनाये रखती है और सभ्यता विकसित होती है। ये विचार एसआईओ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामिस ईके ने व्यक्त किये. युवाओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि संगठन नैतिकता, सहिष्णुता और प्रेम के स्तंभों पर खड़ा है। जब ये गुण समाज से लुप्त होने लगते हैं तो समाज विनाश के कगार पर पहुँचने लगता है। ऐसे अवसरों पर समाज के सभ्य एवं जिम्मेदार युवाओं का दायित्व है कि वे नैतिकता, सहनशीलता एवं सहनशीलता के दूत बनकर समाज को समाधान प्रदान करें।

एसआईओ यूपी सेंट्रल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में एसआईओ ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामिस ईके ने कहा कि वर्तमान युग अराजक और भौतिकवादी है। सभी क्षेत्रों में ऐसे शूरवीरों की आवश्यकता है जो अपने समाज और राष्ट्र के भविष्य का नेतृत्व कर सकें। और दुनिया में अपना नाम ऊंचा करें. एसआईओ के युवाओं के लिए यह जरूरी है कि वे अपना दृष्टिकोण निर्धारित करें और अपनी चिंताओं को कम करने के लिए इस भौतिकवादी समाज को अन्य विज्ञानों और कलाओं के साथ-साथ इस्लामी तर्ज पर अपनाएं।

उन्होंने कुरान को मौजूदा समस्याओं के समाधान का स्रोत बताते हुए युवाओं से अपील की कि कुरान को समझना और उसे सही ढंग से पढ़ना पहला फ़र्ज़ है। वर्तमान नई पीढ़ी के दिमाग में चिंताओं का वास है, जिसके कारण आर्थिक और सामाजिक असमानता ने उनके दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। जिन कारणों से उन्होंने मौजूदा सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह किया है और नैतिक मूल्यों को सबसे ऊपर रख दिया है। इन चिंताओं का समाधान और इन सवालों के जवाब कुरान और उसकी तालीमात में हैं। मौजूदा दौर की सभी चिंताओं का इलाज कुरान में पाया जाता है।

एसआईओयूपी सेंट्रल के क्षेत्रीय अध्यक्ष रफी इस्लाम ने नई पीढ़ी का ध्यान जीवन के लक्ष्य की ओर आकर्षित करते हुए बुराई को रोकने और अच्छाई को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें कि हम इस बेचैन समाज को सही दिशा में ले जाएं, अपने अंदर क्षमताओं का विकास करें और सेवा की भावना के प्रति समर्पित हो जाएं। इसी में हमारी सफलता का रहस्य छिपा है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण विषयों पर संबोधित किया तथा विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें विजेताओं को पुरस्कार, प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं मेडल आदि से सम्मानित किया गया। जमात-ए-इस्लामी हिंद यूपी पूर्वी के महासचिव ताहिर जमाल ने प्रार्थना शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।