दोषियों को मिलेगी सज़ा, कूचबिहार जाकर ममता ने मृतकों के परिजनों को दिया दिलासा
कोलकाता: कूचबिहार जाने पर चुनाव आयोग द्वारा लगाए प्रतिबन्ध की समय सीमा ख़त्म होने के बाद पश्चिम बेनेगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस गाँव का दौरा किया जहाँ पिछले दौर के चुनाव में हुई हिंसा में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा हिंसक भीड़ पर चलाई गयी गोलियों से चार लोगों की मौत हो गयी थी.
दोषियों को मिलेगी सजा
ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कूच बिहार जिले के शीतलकुची में की गयी हत्याओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बुधवार को शीतलकुची में केन्द्रीय बलों की कार्रवाई के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं की जाँच करायी जायेगी और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी।
परिजनों को ममता पर विश्वास
ममता बनर्जी ने कहा, “ इस घटना के जिम्मेदार लोगों को पता लगाकर उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा।” शीतलकुची घटना के पीड़ितों ने कहा, “ दीदी यहां आयीं, हमसे मिलीं और कहा कि जैसे ही चुनाव समाप्त होंगे, वह उनकी मदद करेंगी। उन्होंने हमें ढांढस बंधाया और हम उन पर भरोसा करते हैं।”
आनंद बर्मन को भी मिलेगा न्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आनंद बर्मन के परिजनों को भी न्याय दिलायेंगी। आनंद बर्मन की कूच बिहार जिले में ही एक मतदान केन्द्र के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि वह चुनाव आयोग की ओर लगाये गये प्रतिबंध के कारण पीड़ित परिजनों से नहीं मिल सकी थीं।