संविधान हमें अपने राष्ट्र के विकास कि दिशा में काम करने की ज़िम्मेद्दारी अधिकार और संसाधन देता है: संदीप सिंह
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी :
गणतंत्र दिवस के मौके पर जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस संस्थान में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया ।
संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने सम्बोधन में कॉलेज कि उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए छात्र छात्राओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया । उन्होंने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कैसे उनकी सतर्कता वीरता और बलिदान की बदौलत हमें एक आज़ाद धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र देश वर्षो की गुलामी के बाद प्राप्त हुआ तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया पर ज़ोर देते हुए अपील की कि वह वर्त्तमान समय कि चुनातियों को हल करने के लिए एक मज़बूत राष्ट्र के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करे। गणतंत्र हमारे सभी नागरिको के बीच विविधता भाईचारे और समानता में एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि का दिन है।
अकादमिक हेड ऐ के मिश्रा ने कहा कि भारत देश एक स्वतंत्र लोकतान्त्रिक राष्ट्र के रूप में अपनी स्थापना के बाद से विज्ञान प्रोधोगिकी,अर्थशास्त्र, लोकतान्त्रिक राजनीति और सम्पन्न अनुसंधान तथा विकास के क्षेत्र में एक बढ़ती प्रभावशाली शक्ति के रूप में वैश्विक समुदाय में सबसे आगे बढ़ गया है हमारा संविधान हमें अपने राष्ट्र के विकास कि दिशा में काम करने की ज़िम्मेद्दारी अधिकार और संसाधन देता है ।
संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति गीत देशभक्ति नाटक भी प्रस्तुत किये गए। गणतंत्र दिवस के मौके पर जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी संस्थान एवं डायरेक्टर संदीप सिंह द्वारा क्षेत्र में इस ठिठुरन वाली ठण्ड से बचाव के लिए ज़रूरतमंदो आर्थिक रूप से गरीब पिछड़े बच्चो, बुज़ुर्गो,महिलाओं के बीच 100 कम्बल तथा भोजन का भी वितरण किया गया।