दिल्ली में कोरोना से मौतों का सिलसिला फिर शुरू
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी में 22 अप्रैल को कोरोना के 1042 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.64% हो गई है.
बता दें कि बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटों में 22442 मरीजों के टेस्ट किए गए हैं. राहत भरी बात ये है कि 757 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 3253 एक्टिव मामले हैं.बता दें कि गुरुवार को कोरोना के 965 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई थी साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.71% दर्ज की गई थी.
वहीं आज संक्रमण दर में गुरुवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. आज संक्रमण दर घटकर 4.64% हो गई है. करीब ढाई महीने बाद दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर सबसे ज्यादा हो गए हैं, फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 3253 एक्टिव मामले हैं, जोकि 15 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. 15 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3397 थी. वहीं 10 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. बता दें कि 10 फरवरी को एक दिन में 1104 नए मामले सामने आए थे.