जिस संगठन को हर उम्र का तजुर्बा और जोश एक साथ मिलता है उसका कारवाँ कभी नहीं रुकता है : लक्ष्य
लखनऊ-काकोरी: भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की युथ टीम ने एक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन लक्ष्य युथ कमांडर अखिलेश गौतम के नेतृत्व में दिनांक 14 व 15 नवम्बर 2020 को लखनऊ के काकोरी के गांव चौखडी खेड़ा में किया गया जिसमें पांच जिलों के लगभग 50 लक्ष्य युथ कमांडरों ने हिस्सा लिया | यह प्रशिक्षण अपने अपने क्षेत्र के निपुण लोगों ने दिया जिसकी लक्ष्य युथ कमांडरों ने जोरदार प्रसंशा करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण समय समय पर मिलते रहने चाहिए जिससे सामाजिक आंदोलन को मजबूती मिलती रहे |
जिस संगठन को हर उम्र का तजुर्बा और जोश एक साथ मिलता है उसका कारवाँ कभी नहीं रुकता है यह वाक्य प्रशिक्षण शिवर का आकर्षण रहा जो अपनी एक लाइन में सम्पूर्ण आंदोलन को संजो रहा था | प्रशिक्षण के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि सामाजिक क्रांति को मजबूती प्रदान करने के लिए समाज के हर उम्र के लोगों का तजुर्बा लिया जाये | यहां यह बता दें कि इस वाक्य की अहमियत को समझते हुए भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की टीमें पिछले 22 वर्षों से समाज के घर घर, गांव गांव, झुग्गी झोपड़ियों में जाकर हर उम्र के लोगों को सामाजिक क्रांति के लिए तैयार कर रहा है |
लक्ष्य युथ कमांडरों ने बताया कि लक्ष्य संगठन अपनी स्पष्ट नीति व रणनीति के कारण ही 22 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहा है | उन्होंने कहा कि यह देश में पहला संगठन है जिसमें बहुजन समाज की महिलाएं लक्ष्य कमांडर के रूप में दिनरात जुटी हुई है जोकि समाज के भविष्य के लिए अच्छे संकेत है |
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर की कमान लक्ष्य युथ कमांडर ए के आनंद व शैलेन्द्र आर्या ने संभाली |