मोदी सरकार के सात घोटालों का पर्दाफाश करने वाले CAG पर ताला लगना चाहिए, कांग्रेस का कटाक्ष
दिल्ली:
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक-सीएजी की रिपोर्ट में कई सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं में भारी अनियमितताओं के खुलासे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से इन महाघोटालों पर चुप्पी तोड़ने और देश को जवाब देने की मांग की है. कांग्रेस ने पूछा कि क्या सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी.
पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, देश में मोदी विरोधी संगठन है. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल है. इस संस्था का नाम CAG है. इस संस्था ने मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का खुलासा किया है. मोदी जी को तुरंत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और रिपोर्ट करने वालों को जेल भेजना चाहिए। उन्हें लगता है कि देश में लोकतंत्र है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “यह घोटालों का एक बड़ा मुद्दा है। सरकारी खातों का ऑडिट करने वाली कैग (कैग) ने सात घोटालों का खुलासा किया है। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे में 1 किमी के भारतमाला प्रोजेक्ट की बोली में फर्जीवाड़ा शामिल है। लागत में बढ़ोतरी सड़क निर्माण का 250 करोड़, एनएचएआई ने टोल नियमों का उल्लंघन कर जनता से 132 करोड़ वसूले, आयुष्मान भारत योजना के 7.5 लाख लाभार्थियों को एक ही नंबर से जोड़ा, अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया, ग्रामीण विकास मंत्रालय एचएएल पर पेंशन योजना का पैसा प्रचार-प्रसार पर खर्च करने और विमान के इंजन के डिजाइन-उत्पादन में गंभीर खामियों के कारण 154 करोड़ का घाटा होने का आरोप.
सुप्रिया श्रीनेत ने भारतमाला परियोजना और द्वारका एक्सप्रेसवे में अनियमितताओं का हवाला देते हुए कहा कि दोनों परियोजनाओं की लागत बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1 किमी सड़क बनाने में 250 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस एक्सप्रेसवे में जितने पैसे में 2 किलोमीटर की सड़क बनी उतने में ही मंगलयान मंगल ग्रह पर पहुंच गया. इस सड़क को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित किया जाना चाहिए और इसे देखने के लिए टिकट लेना चाहिए।