नफरत फैलाने वालों की नस्लों को भी कटुता का दंश झेलना पड़ेगा: मौलाना मेराज क़मर
फतेहपुर बाराबंकी:
मानव समाज गिरावट का शिकार है उथल पुथल का माहौल बर्बरता दंगा फसाद तथा नाइंसाफी मानव जीवन में रचता बसता चला जा रहा है ऐसी जिंदगी किस काम की जो दूसरों के काम ना आए इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा से सुशोभित करें ताकि वह सच्चे देशभक्त बनकर देश और समाज की सेवा के लायक बन जाएं सही शिक्षा न होने के कारण हमारे बच्चे जज्बाती रौ में बहकर गलत कार्यों को धर्म समझकर अंजाम दे बैठते हैं जिसका परिणाम देश और समाज के लिए घातक और नुकसानदेह होता है उक्त विचार आज यहां स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की स्मृति में क़मर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी यादवेंद्र प्रताप सिंह यादव एडवोकेट ने व्यक्त किए
इस अवसर पर क़मर फाउंडेशन के संरक्षक मौलाना मेराज अहमद क़मर ने देश में बढ़ती धार्मिक कट्टरता पर अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि जो लोग इस नफरत के माहौल को बढ़ा रहे हैं उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आने वाले दिनों में उनकी नस्लों को भी इस कटुता का दंश झेलना पड़ेगा उन्होंने कहा चाहे स्वयंभू स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती हों हिंदू महासभा के लोग और वसीम रिजवी जैसे नफरती कीड़े या जैश ए मोहम्मद लश्कर-ए-तैयबा और पीएफआई यह समाज का कैंसर है इसलिए हर सच्चे हिंदुस्तानी देशभक्त का कर्तव्य है चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो या ईसाई किसी भी धर्म का मानने वाला हो उसकव ऐसे संगठनों और ऐसे लोगों से दूरी बनाना अति आवश्यक है।ऐसे नफरत फैलाने वाले लोगों और संगठनों की पहचान कर उनके सामाजिक बहिष्कार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के लोगों को आगे आकर प्रेम सद्भावना भाईचारा एकता अखंडता के रक्षार्थ सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर विख्यात लेखक वरिष्ठ अध्यापक मदरसा कासिम उल उलूम मिठवारा हाफिज अब्दुल हई को चांदी का तमगा और दुशाला पेश करके क़मर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया हाफिज अब्दुल हाई ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है मानव जीवन के लिए शिक्षा उतनी ही जरूरी है जितना कि खाना पानी और ऑक्सीजन आवश्यक है उन्होंने आवाहन किया कि चाहे एक पहल भूखे रहना पड़े परंतु अपने बच्चों को शिक्षित करने का कार्य अवश्य करें।
इस अवसर पर जमीअत उलमा ई हिंद के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकिर बहलीम और मौलाना हमीदुल्लाह सल्फी ने भी सभा को संबोधित किया उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद इमरान,रजी अहमद इदरीसी, फैजान फैसल,रेहान अहमद,मोहम्मद अशफाक, अकबर अली मंसूरी, रियाज अहमद आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।