शरीर भले फिट न हो दिमाग मगर फिट है, सेहवाग के बेबाक बोल
तौक़ीर सिद्दीक़ी
वीरेंद्र सहवाग जिस तरह विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते थे उसी अंदाज़ में वो सवालों का जवाब भी देते हैं. इन दिनों देश में देश में क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है, देश ही क्या, दुनिया में यही आलम है. अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी 20 क्रिकेट का विश्व कप जो खेला जाने वाला है. क्रिकेट के इस खुमार से पूर्व क्रिकेटर बच जायँ ऐसा कैसे हो सकता है, यही वजह है कि लेजेंड्स क्रिकेट लीग के बहाने दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर इन दिनों भारत में डेरा डाले हुए हैं और अपने प्रदर्शन से पुराने दिनों की यादें याद दिला रहे हैं. लीजेंड क्रिकेट लीग का लखनऊ चरण आजकल उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में चल रहा है. इसी मौके पर गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग आज शहर के एक नामी होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए. उनके साथ केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल, टीम के कोच वेंकटेश प्रसाद भी थे. वीरू ने इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का अपने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया। हालाँकि पत्रकारों को उस समय बड़ी मायूसी हुई जब सहवाग ने शुरू में कह दिया कि सवाल सिर्फ लीजेंड्स क्रिकेट लीग पर ही पूछे जाएँ.
इस उम्र में फिटनेस के सवाल पर सेहवाग ने कहा कि ज़ाहिर सी बात है कि मैं 40+ हो चूका हूँ ऐसे में शरीर पर उम्र का असर तो पड़ता ही लेकिन मेरा दिमाग़ अभी भी काम कर रहा है. सेहवाग ने कहा कि फिटनेस के बारे में तो हर खिलाडी को सोचना चाहिए चाहे वो खेल रहा हो या न खेल रहा हो. अगर आप फिट हैं तो आपकी लाइफ अच्छी रहेगी और खेल भी. सेहवाग ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आप देंखेंगे कि हर साल इस लीग में कम्पटीशन बढ़ेगा, अभी तो बहुत से पूर्व खिलाडियों को इस लीग के ड्राफ्ट के बारे में मालूम ही नहीं है. अगले साल इसमें और लोग भी अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। तब कम्पटीशन और बढ़ेगा और इस कम्पटीशन में अगर आपको अपने को बनाये रखना है तो आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा।
सेहवाग ने कहा कि खेल छोड़ने के बाद मैं अपनी फिटनेस पर बहुत कम ध्यान दे पाता हूँ लेकिन अगर मुझे अगले साल इस लीग में खेलना है तो अपनी फिटनेस को सुधारना ही होगा। सेहवाग ने कहा कि अभी अच्छा यह है कि ज़्यादातर टीमों में अधिकाँश क्रिकेटर 40+ के हैं इसलिए फिटनेस के मामले में मुकाबला बराबरी का है, हालाँकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस का उदाहरण देते हुए कहा कि उम्र में वो हमसे बड़े हैं लेकिन बहुत फिट हैं। तो आने समय में ऐसे फिट खिलाड़ी और बढ़ेंगे।