तस्वीर से तकदीर बदलेगा “The Big Picture” शो
“बैरिस्टर बाबू” के अनिरुद्ध ने लखनऊ में किया पहले विज्युअल बेस्ड क्विज शो का अनावरण
अदनान
कलर्स के मशहूर टीवी सीरियल में अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले प्रविष्ट मिश्रा कलर्स चैनल के आने वाले और अबतक के पहले विज्युअल बेस्ड क्विज शो “the big पिक्चर’ का प्रोमोशन करने आज नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे।
नौजवान, हैंडसम, डैशिंग और हंसमुख एक्टर ने पहले तो “the big पिक्चर’ के बारे में जानकारी दी कि कैसे यह शो दूसरे क्विज शो के मुकाबले अनोखा है. इस शो में कंटेस्टेंट के साथ ही दर्शकों को भी पैसे बनाने का मौका मिलता है जो कांटेस्ट द्वारा जीती हुई इनामी राशि से निकलता है. शो की कुल इनामी राशि पांच करोड़ रूपये है. चूँकि यह तस्वीरों पर आधारित शो है तो आप ऐसा भी कह सकते है कि इस शो में तस्वीर से तकदीर बदलती हुई दिखाई देगी। इस शो को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह होस्ट कर रहे हैं. यह शो 16 अक्टूबर से प्रीमियर होगा और VOOT पर स्ट्रीम होगा।
अपने टीवी सीरियल “बैरिस्टर बाबू” के बारे में जिसमें प्रविष्ट मिश्रा अनिरुद्ध रॉय चौधरी के किरदार में हैं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से इस सीरियल ने विभिन्न सामाजिक समस्याओं को बहुत अच्छी तरह उभारा है, ऐसे विषयों को पेश किया है जिनपर भारतीय समाज में खुलकर कभी बात नहीं होती। उन्होंने बैरिस्टर बाबू में आगे आने वाले नए ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दर्शकों को बैरिस्टर बाबू में अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा