त्योहारों पर इस बार पहले जैसा नहीं सर्राफा बाजार का माहौल
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक फिर से लौट रही है, जो कोविड19 के कारण खो गई थी. सामान्य खरीदारी के साथ-साथ सोने की खरीदारी में भी तेजी लौटी है. एक महीने पहले सराफा बाजार में दिख रहा सूखा अब दूर होता नजर आ रहा है. ज्वैलर्स का मानना है कि इस फेस्टिव सीजन पर माहौल पिछले साल जैसा तो नहीं रहेगा क्योंकि इस बार कोरोनावायरस ने स्थिति में काफी बदलाव किया है. हालांकि पिछले कुछ महीनों से जो हालात थे, वैसी स्थिति भी नहीं है.
पीसी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग का कहना है कि त्योहारी सीजन की खरीदारी अच्छे से शुरू हो गई है. पिछले कुछ महीनों से तुलना करें तो हालात बेहतर हो गए हैं. लेकिन अभी भी गोल्ड बाइंग पिछले साल की तरह पूरे जोर पर नहीं है. लेकिन अगर पिछले महीने या पिछली तिमाही से तुलना करें तो माह दर माह बिजनेस अच्छा होता जा रहा है. अगले माह दिवाली के मौके पर बिजनेस और अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगा. ऐसा लग रहा है कि पिछले साल फेस्टिव सीजन में जो बिजनेस हुआ था, उसका 75-80 फीसदी बिजनेस इस साल कवर हो जाएगा. नवरात्रि से गोल्ड की रेगुलर बाइंग रहती है. जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन आगे बढ़ेगा, स्थिति और साफ होगी.
उन्होंने बताया कि छोटे शहरों में सोने की खरीदारी अच्छे से हो रही है लेकिन बड़े शहरों में अभी भी कोरोना का डर मौजूद है. टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में खरीदारी की स्थिति मेट्रो शहरों के मुकाबले ज्यादा अच्छी है.