NEET के नतीजों से गरमाया माहौल, प्रियंका ने उठाये सवाल
एनटीए द्वारा जारी किए गए नीट के परिणामों को लेकर देश भर में माहौल गरमा गया है, क्योंकि एक साथ 67 अभ्यर्थियों का पहली रैंक आना और इस क्रम में 720 नंबर आया, ये भी चौंकाने वाली बात है। नतीजे घोषित होने के बाद हजारों छात्र, पेरेंट्स और कोचिंग संचालक पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और हाल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर सवाल खड़े किए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर आड़े हाथे लेते हुए कहा, “NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे”।
वीडियो में एक अभ्यर्थी ने कहा, मेरा नाम आयुषी पटेल है, मैं लखनऊ यूपी की रहने वाली हूं, बुदेश्वर पिंक सिटी, मैंने 2024 नीट का एग्जाम दिया, मेरा साथ इस बार बहुत बड़ा स्कैम हुआ, नीट का रिजल्ट जिस दिन उस समय मेरा नतीजा नहीं खुल रहा था, आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हुआ, तो उन्हें लगा 23 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया हो सकता है इस वजह से अपडेट होने में वक्त लग रहा हो। लेकिन, एक घंटे बाद एक ईमेल एनटीए की ओर से आया कि आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हो रहा है।