दिल्ली:
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के चारों आरोपियों को आज NIA कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपियों को वहां मौजूद भीड़ ने थप्पड़ जड़े और कपडे फाड़ दिए. कोर्ट से वापस ले जाते समय वहां मौजूद भीड़ काफी उग्र हो गईथी

बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दो शख्स उसकी दुकान में कपड़े का माप देने के लिए घुसे और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. इस घटना में दर्जी की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुरुवार रात को दो और आरोपी भी SIT के हत्थे चढ़ गए थे. आज चारों आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया था. वहां के चारों को 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया के हत्यारों ने उदयपुर की एसके इंजीनियरिंग फैक्ट्री में हथियार बनाए थे. उन्होंने इस तरह के हथियार तैयार किए, जिससे सर को आसानी से धड़ से अलग किया जा सके. हत्यारा गौस मोहम्मद वेल्डर का काम करता है, उसी ने हथियार तैयार करने में रियाज की मदद की. हत्या के बाद दोनों ने वीडियो भी इसी फैक्ट्री में बनाया गया था. पुलिस ने यहां से कई हथियारों को बरामद किया है.