थप्पड़ मार नारायण राणेबोले- मैंने क्या गलत कहा?
टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़’ मारने की बात पर गिरफ्तार होकर ज़मानत पर रिहा होने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि “मैंने मैंने क्या गलत कहा?.
नारायण राणे ने अपने बयान का बचाव करते आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना द्वारा मेरे खिलाफ दर्ज मामलों के खिलाफ आज मैंने बॉम्बे हाईकोर्ट से संपर्क किया था जिसमें कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है.
राणे ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाओं और ऐतिहासिक कदमों के बारे में प्रचार करने को लेकर थी.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये भूल गए थे कि देश कब आजाद हुआ था. उन्होंने ये भी दावा किया था साल भूलने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी से पूछा था. इस पर राणे ने कहा था, ‘ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को ये नहीं पता कि हमें आजाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. अगर मैं वहा होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता.’