अगले साल भारत में दौड़ेंगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें, एलन मस्क ने दिए इशारे
टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव एलन मस्क ने शुक्रवार को संकेत दिया कि अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी साल 2021 में भारत में कदम रखेगी. मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जवाब में इस बात की ओर इशारा किया. पोस्ट में एक टी शर्ट पर मैसेज लिखा था कि “India wants Tesla”. इसके जवाब में मस्क ने लिखा कि निश्चित तौर पर अगले साल.
मस्क ने कहा कि इंतजार करने के लिए धन्यवाद. टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश ऐसे समय में हो सकता है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और उसके इस्तेमाल का प्रचार करने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
भारत का ऑटो सेक्टर पहले से पिछले साल डिमांड में आई सुस्ती से वापसी कर रहा है. और इसे आगे नए कोरोना वारस महामारी से झटका लगा है और कार निर्माता सेल को बढ़ाने के लिए सरकार का समर्थन मांग रहे हैं. मस्क ने पिछले साल भारत में आनो को लेकर ट्विटर पर एक सवाल का जवाब दिया था. उनसे किसी व्यक्ति ने पूछा था कि भारत में आने पर क्या कहना है सर. मार्च 2019 में उसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वे इस साल भारत में आना चाहेंगे और अगर नहीं, तो अगले साल निश्चित तौर पर.