जातिवाद के आंतकवाद को अपनी एकजुटता से ही समाप्त किया जा सकता है : लक्ष्य
सीतापुर
लक्ष्य की सीतापुर टीम ने लक्ष्य कमांडर राहुल कुमार बौद्ध के नेतृत्व में “लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय” अभियान के तहत सीतापुर के गांव भिठौली में लक्ष्य संगठन के 18वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया l
इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने बाबा साहब के सम्मान में जोशीले नारे लगाकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई तथा एक कैडर कैंप का आयोजन भी किया। जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l लक्ष्य के यूथ कमांडरों ने कई गांवों से होते हुए लगभग 9 किलोमीटर की एक भीम रैली भी निकाली l
जातिवाद के आंतकवाद को अपनी एकजुटता से ही समाप्त किया जा सकता है l आज भी देश में बड़े पैमाने पर जातिवाद का आतंकवाद फैला हुआ है जो किसी न किसी रूप में अपनी दबंगई बहुजन समाज पर दिखाता रहता हैं, ऐसा लगता है कि जैसे शासन प्रशासन की इन आतंकवादियों को शह मिली हुई है क्योंकि ज्यादातर इन आतंकवादी वाले मामलों में शासन प्रशासन मौन बना रहता है, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है तथा इन अंतकवादियों के हौसले बुलंद रहते है तथा वे कानून को ठेंगा दिखाते दिखाई देते है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने हाल ही में बहुजन समाज के लोगों के साथ में घटी घटनाओं के संदर्भ में कही l
उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती के लिए लक्ष्य के ये संपर्क कार्यालय खोले जा रहें है ताकि समाज में मजबूत नेटवर्किंग हो सकें l
इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, देवकी बौद्ध,सुमन बौद्ध, चन्द्रानी देवी, सीमा बौद्ध, विनोद कुमार चौधरी, कुलदीप बौद्ध, कालीचरन भारतीय, लवकुश चौधरी, जितेन्द्र कुमार,छोटू गौतम, अंकित चौधरी, बृजेश कुमार बौद्ध,डा.अनूप कुमार, प्रेम सागर, रवि चौधरी, रंजीत कुमार, विमलेश कुमार, मोहित गौतम, शैलेन्द्र आर्या,अमित चौधरी, सूरज कुमार,नत्था राम विमल, अरविंद कुमार, धर्म राज, राहुल कुमार, रामेश्वर दयाल, शैलेन्द्र राजवंशी, राम स्वरूप ने हिस्सा लिया l