टेनिस की दुनिया के धुरंधर रोजर फेडरर लिया संन्यास
स्पोर्ट्स डेस्क
टेनिस के धुरंधर रोजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा कर दी है. ये जानकारी उनके ट्विटर अकाउंट से मिली है. फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम वर्ष 2003 में जीता था वह विंबलडन खिताब था, वे तब से 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विंबलडन और 5 यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं. उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. वे काफी दिनों से घुटने की अपनी चोट से जूझ रहे थे.
फेडरर ने ट्विटर पर लिखा- मेरे टेनिस परिवार और उससे भी ज्यादा मेरे दोस्तों, इतने सालों में टेनिस ने मुझे जितने भी तोहफे दिए हैं, उनमें से सबसे बड़ा, निःसंदेह वो सब हैं इस दौरान जिनसे भी मैं मिला हूं. दोस्तों, मेरे प्रतिस्पर्धियों और खेल को देखने वाले सभी प्रशंसक, बस यही मेरा जीवन है. आज मैं आप सभी के साथ कुछ समाचार साझा करना चाहता हूं. जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, पिछले तीन वर्ष मेरे लिए कैसे रहे हैं. चोटों और सर्जरी के रूप में चुनौतियों का मैंने सामना किया है.
अब पूर्ण फॉर्म में लौटना मुश्किल है, लेकिन मुझे अपने शरीर का भी पता है. 41 साल का हूँ. मैंने 24 साल में 1500 से अधिक मैच खेले हैं. बता दें कि 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के 41 वर्षीय विजेता घुटने की सर्जरी के बाद 2021 में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में हार के बाद से टेनिस नहीं खेले. फेडरर ने यह घोषणा सेरेना विलियम्स के संन्यास के बाद की है. सेरेना ने महिलाओं के खेल में दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ संन्यास लिया (23) है.