दिल्ली:
भारत में होने वाले ODI विश्व कप के कार्यक्रम का एलान हो चूका है, कार्यक्रम के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच हर मैच में जोश अपने चरम पर रहता है और ऐसा ही इस बार भी होने वाला है क्योंकि यह तो महामुकाबला है इसलिए शेड्यूल जारी होते ही अहमदाबाद के सभी होटल के कमरों की दरें लगभग 10 गुना बढ़ गई हैं।

अलग-अलग होटल की बुकिंग वेबसाइटों से अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अक्टूबर के लिए कमरे के किराए में तेज वृद्धि हो सकती है। शहर में कुछ लग्जरी होटल एक कमरे के लिए 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। बता दें कि सामान्य दिनों में अहमदाबाद में लक्जरी होटलों में कमरे का किराया 5,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच रहता है।

सौराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेंद्र स्वामी ने बताया कि मैच देखने के लिए बाहर से भी कई लोग आएंगे। अहमदाबाद के होटलों की क्षमता अधिकतम 1,32,000 है, इसलिए मांग और आपूर्ति के बीच अंतर है। मैच के दिन के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है, बुकिंग शुरू हो गई है। मांग और आपूर्ति के बीच इस अंतर के कारण, होटलों ने अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं। अभूतपूर्व मांग के कारण, शहर के कुछ लक्जरी होटलों में 15 अक्टूबर के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं।