टीम इंडिया के हेड कोच शास्त्री हुए कोरोना संक्रमित
अदनान
इंग्लैंड का दौरा कर रही टीम इंडिया के लिए कुछ बुरी खबर आई है. ख़बरों के मुताबिक टीम के मुख्य कोच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, ” बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को सावधानी के लिए लिहाज से आइसोलेट कर दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे.”
बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह. जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है.”