टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन हो गया है. भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह काफी लंबे वक्त से कैंसर से बीमार थे और हाल ही में उनका दिल्ली के एम्स में इलाज हुआ था. यहां से उन्हें वापस मेरठ लाया गया था, जहां उन्होंने गुरूवार 20 मई को परिवार के बीच अंतिम सांस ली. बीते कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेटरों के परिवारों पर लगातार दुख का पहाड़ टूटा है. हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का भी निधन हो गया था, जबकि महिला टीम की सदस्य वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पुनिया ने भी अपने परिजनों को खो दिया.
भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह 63 साल के थे. उन्हें कैंसर के साथ थी कई अन्य बीमारियों ने घेरा हुआ था. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने वीआरएस ले लिया था और परिवार के साथ मेरठ में ही रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अंतिम वक्त में उनके साथ बेटा भुवनेश्वर कुमार, बेटी रेखा और पत्नी इंद्रेश देवी मौजूद थीं.
लंबे समय से कैंसर से पीड़ित किरण पाल का कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. कुछ वक्त पहले ही उनकी कीमो थैरेपी भी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. इसके बाद ही उन्हें मेरठ के गंगानगर इलाके में उनके घर पर वापस लाया गया, जहां उनका निधन हो गया.
भुवनेश्वर के पिता मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे, जहां से वे मेरठ आकर बसे थे. अब उनका अंतिम संस्कार बुलंदशहर के पास ही पैतृक गांव में किया जाएगा. भुवनेश्वर पिता के पार्थिव शरीर को लेकर बुलंदशहर चले गए हैं.