लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का कमाल, इंग्लैंड को 151 रनों से हराया
सिराज और बुमराह के आगे बेबस नज़र आये अंग्रेज़ बल्लेबाज़
अदनान
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स पर आज बेहद रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. चौथे दिन जब खेल ख़त्म हुआ तो मैच को ड्रा माना जा रहा था मगर पांचवें दिन पहले मोहम्मद शामी और बुमराह की बल्लेबाज़ी और फिर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी ने भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी.
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनीकी कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई.
भारत की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विुकेट लिए तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 33 रन की पारी खेली. भारत के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. जिसके कारण इंग्लिश टीम को यह हार झेलनी पड़ी. बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी थी, जिसके दम पर भारत ने दूसरी पारी में अपनी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी.
शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर लॉर्ड्स में इतिहास बनाया है. दोनों के द्वारा की गई 89 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में की गई भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. बुमराह और शमी ने मिलकर कपिल देव औऱ मदन लाल के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. साल 1982 में मदनलाल और कपिल देन ने 9वें विकेट के लिए इस मैदान पर 66 रनों की साझेदाकी की थी.
भारतीय टीम ने आखिरी दिन पहले सत्र में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का विकेट जल्द गिरा दिया था लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह जम गए और भारत को 298 रन के स्कोर पर ले जाने में सफल रहे. दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने इंग्लैंड की उम्मीद को खत्म कर दिया.
इससे पहले बुमराह ने रोबिन्सन को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई थी. अब भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर है. रोबिन्सन 9 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सिराज ने कमाल की गेेंदबाजी करके इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सिराज ने 39वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है. मोहम्मद सिराज ने पहले मोइन अली और फिर अगली ही गेंद पर सैम करेन को लगातार आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. लेकिन अभी दिन के खेल में 9 ओवर का गेम शेष है. इससे पहले चाय के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया थी और तीसरी ही गेंद पर कप्तान रूट को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया था. कप्तान रूट 33 रन बनाकर आउट हुए.