टीम इंडिया की टी 20 में लगातार 10वीं फतह, श्रीलंका को 62 रनों से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार अभियान जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी विजयी आगाज किया है. गुरुवार 24 फरवरी को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने 62 रनों से विशाल जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 10वें टी20 मैच में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली शुरुआती दो हार के बाद अगले तीनों मैच जीते थे. उसके बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने कुल 6 मैच जीते.
ये मैच टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का प्लेटफॉर्म साबित हुआ, जिनकी अभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है. इस मामले में ओपनर इशान किशन, श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी ओर से दमदार प्रदर्शन कर सेलेक्टरों के सामने दावा ठोका. इसकी शुरुआत इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने धुआंधार अर्धशतकों के साथ की.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और टीम की ओर से ओपनिंग साझेदारी ने ही जीत की बुनियाद तैयार कर दी थी. खास तौर पर इशान किशन ने इसकी जिम्मेदारी उठाई. वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब सीरीज से उबरते हुए इशान ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अर्धशतक लगाया. इशान ने रोहित के साथ 111 रनों की साझेदारी की, जिसमें रोहित ने 44 रनों का योगदान दिया.