अदनान
विदेश में रोहित शर्मा के पहले शतक के अलावा चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 171 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे.

खेल खत्म होने के समय कप्तान कोहली 22 और रवींद्र जडेजा नौ रन बनाकर नाबाद हैं. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 43 रनों के साथ की. रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. जेम्स एंडरसन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में चली गई. राहुल ने 101 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए.उनका विकेट 83 के कुल स्कोर पर गिरा.

राहुल के जाने के बाद रोहित को चेतेश्वर पुजारा का साथ मिला. लंच तक भारत ने 108 रन बनाए लिए. दिन के दूसरे सत्र में रोहित ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने भी उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दूसरे सत्र में विकेट नहीं लेने दिए. दूसरे सत्र का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले रोहित ने अपना शतक पूरा किया.

पुजारा ने आखिरी सत्र में आकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक है. इस सत्र में आखिरकार इंग्लैंड के गेंदबाज रोहित और पुजारा की साझेदारी तोड़ने में सफल रहे. 236 के कुल स्कोर पर ऑली रोबिनसन ने रोहित की पारी का अंत कर दिया. उन्होंने 256 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित के जाने के बाद पुजारा भी पवेलियन लौट लिए. रॉबिनसन ने उन्हें मोइन अली के हाथों कैच कराया. उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके मारे.

रोहित और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की. भारत की उम्मीदों का दारोमदार कप्तान विराट कोहली और जडेजा पर हैं. टीम इंडिया उम्मीद करेगी के दोनों बड़ी पारियां खेल इंग्लैंड के सामने मजबूत लक्ष्य रखें. जडेजा को इस बार फिर अजिंक्य रहाणे से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है. पहली पारी में भी वह रहाणे से पहले आए थे.