खतरे में टीम इंडिया: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच होगा साउथ अफ्रीका का दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा कन्फर्म हो गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि भारतीय टीम अब अपने साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी. जबकि चार टी-20 मैच बाद में खेले जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से ये दौरा टलता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना था, जहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाने थे. लेकिन कोरोना के ऑमिक्रोन संकट ने ऐसा होने नहीं दिया.