टीम इंडिया को लगा झटका, ज़ख़्मी उमेश यादव को छोड़ना पड़ा मैदान
मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रही है। पहली इनिंग में बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी जारी है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज उमेश यादव के पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब उमेश यादव ने अपना चौथा ओवर फेंका तो इस दौरान उमेश के घुटने पर चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ गया। उमेश यादव ने अपने दूसरे ही ओवर में जो बर्न्स को आउट किया। जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे उमेश यादव का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।
उमेश यादव को जब दर्द हुआ तो मैदान में मेडिकल टीम को बुलाया गया और लड़खड़ाते हुए उमेश यादव ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव का ओवर पूरा किया। बता दें कि पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उमेश यादव का इस समय चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।
बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम 326 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद 131 रन की लीड के साथ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को 71 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। गौरतलब है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही 1-0 की लीड से आगे है। ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम हर हाल में वापसी करना चाहती है।