हार के साथ टीम इंडिया ने किया शृंखला का अंत
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर में खेले गए शृंखला के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से बुरी तरह मात दी। आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में टीम इंडिया 178 रन बनाकर 18. 3 ओवरों में आउट हो गयी.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रूसो ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में रूसो ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने एकबार फिर से अपने बल्लेबाजी से कमाल किया। लेकिन कप्तान बावुमा (3 रन) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
डि कॉक ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा स्टब्स ने 23 (18 गेंद) रनों का योगदान दिया तो मिलर ने 5 गेंदें खेलते हुए 19 रन जोड़े और टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों तक ले गए। भारतीय गेंदबाज उमेश यादव और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर भी जीरो था। उनके साथ सलामी बल्लेबाजी के तौर पर आए ऋषभ पंत ने अच्छे शॉट्स खेले। लेकिन वह 27 (14 गेंदें) रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर 1 रन पर चलते बने।
दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से दम दिखाया। लेकिन 46 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वे आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज प्रिटोरियस ने 3, केशव महाराज, परनेल और नगिडी ने 2-2 और रबाडा ने एक विकेट लिया। भारत ने आखिरी मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था। बहरहाल, भारत भले ही तीसरा मुकाबला मेहमान टीम से हार गया हो, लेकिन यह शृंखला 2-1 से जीतने में कामयाब रहा।