तीन दिन में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फिर धुना
दिल्ली:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रनों का आसान लक्ष्य मिला था जिसे उसने चार विकेट गंवाकर 26.4 ओवर में हासिल कर लिया।
100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में 31 रन पर नाबाद रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 20 गेंद की आक्रामक पारी में 31 रन बनायए। वहीं, केएल राहुल (3) एक बार फिर नाकाम साबित हुए। बहरहाल, पुजारा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इससे पहले टीम इंडिया ने नागपुर में बड़ी जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था।
दूसरी पारी में विराट कोहली 20 रन और श्रेयष अय्यर 12 रन बनाकर आउट हुए। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे श्रीकर भरत 23 रन बनाकर पुजारा के साथ नाबाद लौटे।
इससे पहले दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी दूसरी पारी केवल 113 रनों पर सिमट गई और यहीं से टीम इंडिया को जीत की खूशबू मिलने लगी थी। जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने जब 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी तो भारत के लिए मैच फंसता नजर आ रहा था। हालांकि, रविवार को रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला धकेला।
तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए दूसरी पारी में उतरी तो उसके हाथ में 9 विकेट थे और 62 रनों की बढ़त थी लेकिन वे इसे बड़े स्कोर की ओर नहीं ले जा सके। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाए। वहीं, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए। जडेजा ने पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गए। ऑस्ट्रेलया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिए। पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई और भारत को 115 रनों का आसान लक्ष्य मिला।