Tata में भारत में लांच किये Tiago NRG के दो वेरिएंट्स
बिजनेस ब्यूरो
टाटा मोटर्स ने बुधवार को देश में नई Tiago NRG लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये है. कार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है- मैनुअल और ऑटोमैटिक.
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख रुपये तय की गई है. बताई गई दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. मॉडल भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
रेगुलर Tiago की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है और रेंज में टॉप XZA+ ऑटोमैटिक वेरिएंट को 6.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा.
नई 2021 Tata Tiago NRG facelift में 4-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे आज देश में सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक बनाती है.
नई 2021 टाटा Tiago NRG facelift को दोनों 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स मौजूद हैं. सेफ्टी ऑप्शन्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, फॉलो मी होम लैंप, कॉर्निंग स्टेबलिटी कंट्रोल शामिल हैं.
व्हील का साइज 15 इंच पर समान है, वहीं 5 ट्विन स्पोक अलॉयज कुछ अलग है. इसमें साइड पर ब्लैक कलर के रूफ रेल, B-पिलर, C-पिलर और claddings भी हैं. डोर हैंडल ब्लैक कलर में हैं. एक्सटीरियर डिजाइन में हैलोजन लैंप, पियानो ब्लैक ORVMs, ब्लैक रूफ और ग्रिल डिजाइन रेगुलेर वेरिएंट्स से मिलता-जुलता है.