तमिलनाडु: पटाखा कारखाने में हुए धमाके में मृतकों की संख्या 19 पहुंची
चेन्नई: बीते शुक्रवार तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में एक निजी पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में मरनेवालों की संख्या अब 19 हो गयी है। वहीं 36 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री कोष से प्रभावितों को मिलेगा मुआवज़ा
उधर तमिलनाडु में पटाखे की कारखाने में विस्फोट हुए में मारे जाने वाले लोगों के मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस विस्फोट में मरने वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिया जाएगा, वहीं घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री कोष से मृतकों के परिजनों को 3 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है।
रसायनों की मिलावट के दौरान हुआ धमाका
बता दें कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले जिले के सत्तूर में बीते शुक्रवार को एक नीजी पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया था। अच्छानकुलम गांव स्थित इस निजी कारखाने में आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था तभी यह घटना घटी।