आपस में अच्छे से बात कर लो, समाज में माहौल बदल जायेगा : लक्ष्य
कानपुर देहात
कानपुर देहात की लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन कानपुर देहात के गांव मनकापुर में किया जिसमें लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया |
यहाँ यह बता दें कि लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व मुन्नी बौद्ध बहुजन समाज को जागरूक करने व संगठन की मजबूती के लिए कानपुर देहात के दो दिवसीय दौरे पर है जहाँ वे बहुजन समाज के घर घर व गांव गांव जाकर भीम चर्चाएं कर रही हैं |
बहुजन समाज में आज भी भाईचारे का बहुत अभाव है, शायद हम लोग अहम के बहम में जी रहें है जिसमें हमारी जाति, पद व धन ज्यादा आड़े आ रहें है जबकि यह जाति, पद व धन किसी लायक भी नहीं है क्योंकि ये किसी भी लायक होते तो अहम आता ही नहीं | अगर हम लोग इस अहम से अपने को अलग कर लें तो समाज में बदलाव आ जायेगा, समाज में मजबूत भाईचारा बन जायेगा और बहुजन समाज मांगने वाले से देने वाला बन जायेगा | बस एक बार पहल तो करके देखो अर्थात् आपस में अच्छे से बात कर लो, समाज में माहौल बदल जायेगा। यह बात लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने मुख्य वक्ता के रूप में कही |`
इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों को वोट की कीमत भी समझाई और उसका अच्छे से इस्तेमाल करने की सलाह भी दी | उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के योगदान को भी याद किया | गांव के लोगों ने लक्ष्य कमांडरों के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा भी की |
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, शशि, पंकज गौतम, ललित गौतम व मोहित कुशवाहा ने हिस्सा लिया |