गंभीर चरण में पहुँच चुकी है अमरीका के विघटन की बात: अमरीकी कांग्रेस के पूर्व सदस्य की चेतावनी
अमरीकी कांग्रेस के एक पूर्व सदस्य जो वाल्श ने देश के विघटन के प्रति गंभीर चेतावनी दी है। जो वाल्श ने कहा है कि अमरीका के विघटन या टुकड़े होने की बात अब बहुत ही गंभीर चरण में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ अधिकारियों की बातों से इस विचार को पुष्टि मिल रही है कि अमरीका का विघटन एक गंभीर चरण में पहुंच चुका है।
जो वाल्श ने टवी्ट किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प से पहले भी यह मुद्दा उठ चुका है किंतु वर्तमान परिस्थितियों में यह अपरिहार्य होता जा रहा है। अपनी बात की पुष्टि में अमरीकी कांग्रेस के पूर्व सदस्य वाल्श, टेक्सास राज्य में रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख एलन वेस्ट के वक्तव्य को पेश करते हैं जिसमें उन्होंने ट्रम्प का समर्थन करने वालाे अमरीकी राज्यों के एक संघ बनाए जाने का आह्वान किया है। एलन वेस्ट का कहना है कि क़ानून का पालन करने वाले राज्यों को एक संघ का गठन करना चाहिए ताकि धांधली वाले चुनाव परिणामों का खुलकर विरोध किया जा सके। कुछ जानकारों का कहना है कि अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को लेकर ट्रम्प ने जो रवैया अपना रखा है वह एसी सोच के लिए आग में घी डालने जैसा है।