विमान सेवा बहाल करने के लिए तालिबान सरकार ने डीजीसीए को लिखा पत्र
टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पत्र लिखकर भारत और अफगानिस्तान के बीच विमान सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन के बाद उस तरफ से की गई ये पहली आधिकारिक बातचीत है.
नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा गया ये पत्र 07 सितंबर का है. इसमें अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री, अल्हज हमीदुल्लाह अखुनजादा ने विमान सेवा को फिर से शुरू करने की बात कही है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच 15 अगस्त से ही कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई है. हालांकि, तालिबानी संघर्ष और अफगानिस्तान में बिगड़े हालात से भारतीय को निकालने के लिए जरूर कुछ फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाई गई थी. लेकिन वहां से भारतीयों को स्वदेश लाए जाने के बाद से अभी तक किसी प्रकार की विमान सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी है.