अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई के साथ तालिबान गुट प्रमुख की मुलाकात
टीम इंस्टेंटख़बर
तालिबान के कमांडर और हक्कानी नेटवर्क सशस्त्र समूह के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने आज अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की.
तालिबान के अधिकारी ने बताया कि बैठक में करजई के साथ पुरानी सरकार के मुख्य शांति दूत अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी थे। उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया।
हक्कानी नेटवर्क तालिबान का एक महत्वपूर्ण गुट है, जिसने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था।
एक अन्य खबर के मुताबिक वरिष्ठ अफगान अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय पाकिस्तान में है। वे पहले ही देश के सैन्य नेतृत्व और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत कर चुके हैं। पाकिस्तान इस बात पर जोर दे रहा है कि नई अफगान सरकार को समावेशी बनाना होगा। तालिबान ने पहले ही संकेत दे दिया है कि वे एक समावेशी सरकार बनाने के लिए अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ अफगानिस्तान के भीतर जातीयताओं को भी बर्दाश्त करेंगे।