तालिबान ने विदेश, रक्षा और गृह मंत्री के नामों का किया एलान
टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने अपनी सरकार के गठन के लिए एक क़दम आगे बढ़ाते हुए विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्रियों के नामों का एलान कर दिया है।
मुल्लाह अब्दुल ग़नी बरादर आख़ूंद को विदेश मंत्री, तालिबान के संस्थापक मुल्लाह उमर के बेटे मुल्लाह याक़ूब आख़ूंद को रक्षा मंत्री और ख़लीफ़ा हक़्क़ानी को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।
तालिबान गुट के एक सूत्र का कहना है कि कैबिनेट के गठन के लिए विचार विमर्श का काम पूरा हो गया है और उसके परमाणों का जल्द ही एलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में नई सरकार के गठन का एलान 3 सितम्बर को किया जाएगा।
15 अगस्त को तालिबान का काबुल पर क़ब्ज़ा हो गया था, जिसके बाद से इस गुट ने एलान किया था कि 31 अगस्त तक अमरीकी सैनिकों की पूर्व वापसी के बाद ही नई सरकार के गठन का एलान किया जाएगा। हालांकि तालिबान की नई सरकार को लेकर लोगों के बीच काफ़ी संदेह पाया जाता है।
तालिबान का यह भी कहना है कि पूर्व की तुलना में उनके विचारों में काफ़ी बदलाव आया है और उनकी सरकार में सभी अफ़ग़ानियों का प्रतिनिधित्व होगा, लेकिन क्या वे राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन कर पायेंगे, इस बारे में निश्चित तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।