दिल्ली:
देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 7 जुलाई 2023 से लागू हो गई हैं. इस फैसले के बाद एचडीएफसी से लोन लेना महंगा हो जाएगा और ईएमआई बढ़ जाएगी. एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें जमा दरें, रेपो दरें, परिचालन लागत और नकद आरक्षित अनुपात बनाए रखने की लागत शामिल है। रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट पर दिख रहा है.

बैंक के ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बीपीएस बढ़ाकर 8.10 फीसदी से 8.25 फीसदी कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.20 फीसदी से 8.30 फीसदी हो गया है. तीन महीने की एमसीएलआर भी पिछले 8.50 प्रतिशत से 10 आधार अंक बढ़कर 8.60 प्रतिशत हो गई है। हालाँकि, छह महीने की एमसीएलआर पहले के 8.85 प्रतिशत से केवल 5 बीपीएस बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गई। वहीं, एक साल और एक साल से ज्यादा के लोन पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल एक साल की एमसीएलआर 9.05 फीसदी पर है. इस फैसले के बाद सिर्फ पुराने पर्सनल और ऑटो लोन जो एमसीएलआर से जुड़े हैं, उन पर असर पड़ेगा और ईएमआई बढ़ जाएगी।