महापुरुषों के संघर्ष को घर-घर पहुंचा दो, बहुजन समाज बदलाव की सारी हदों को स्वयं ही तोड़ देगा : लक्ष्य
लखनऊ
लक्ष्य की महिला टीम ने “लक्ष्य घर-घर की ओर” अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के इंदिरानगर के पटेल नगर में स्थित लक्ष्य कमांडर लाजो कौशल जी के निवास स्थान पर किया, जिसमें लक्ष्य कमांडरों ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि “घर-घर जगेगा तभी तो बहुजन समाज मजबूत बनेगा”
महापुरुषों ने जो संघर्ष किया है उसका ही नतीजा है कि आज बहुजन समाज सम्मान व समानता की सांस ले पा रहा है । समाज के जिन लोगों ने उनके संघर्ष को समझ लिया है अर्थात् जागरूक हो गए हैं वे लोग विकास की सीढियां चढ़ने लगे हैं और प्रयास करने लगे हैं कि अन्य लोग भी विकास की सीढियां चढ़ें इसीलिए वो लोग समाज को जागरूक व आत्मसम्मानी बनाने में जुटे हुए हैं। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही l
उन्होंने कहा कि महापुरुषों के संघर्ष को घर-घर पहुंचा दो, बहुजन समाज बदलाव की सारी हदों को स्वयं ही तोड़ देगा और इसी धारणा पर लक्ष्य के कमांडर बहुजन समाज को जागरूक करने में दिन-रात जुटें हैं।
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर लाजो कौशल, रेखा आर्या, सुषमा बाबू, राज कुमारी कौशल, विमला, कुसुम, बासमती, प्रभावती, दिशा कौशल आदि ने हिस्सा लिया l