फिर खुला ताज कॉरिडोर मामला: बढ़ेंगी मायावती की मुश्किलें
नयी दिल्ली
ताज कॉरिडोर घोटाले में सीबीआई को मिली अभियोजन की पहली मंजूरी के बाद एनपीसीसी के तत्कालीन एजीएम के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा जिसकी सुनवाई 22 मई को होगी. ताज कॉरिडोर घोटाले में अभियोजन की मंजूरी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले मायावती के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी गई थी। इस मामले में अपील अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ताज कॉरिडोर परियोजना 175 करोड़ की थी।
साल 2002 में यूपी की तत्कालीन सीएम मायावती ने ताजमहल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 175 करोड़ के ताज कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. मायावती पर आरोप था कि बिना पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के सरकारी खजाने से 17 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. मामला उजागर हुआ तो 2003 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया। 2007 में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की। लेकिन फिर मायावती सत्ता में वापस आ गईं। तत्कालीन राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने केस चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिससे कोर्ट में चल रही कार्यवाही ठप हो गई।